लाइटिंग की व्यवस्था से जगमगा रहा है पूरा शहर
डुमरांव में विभिन्न स्थानीय समितियों द्वारा सड़कें और गलियां रोशन की गईं। स्टेशन रोड से लेकर महाकाल मंदिर तलाब तक, हर जगह दूधिया रोशनी और मिनी बल्बों की चमक थी। नौजवानों ने अपने क्षेत्रों में लाइटिंग...
डुमरांव, निज संवाददाता। शहर में विभिन्न स्थानीय कमिटी के लोगों द्वारा लाइटिंग व्यवस्था की गई थी। ऐसा कोई रोड या गली नहीं था, जो दूधिया रोशनी के साथ मिनी बल्ब की रोशनी में जगमगा नहीं रहा था। स्टशेन रोड में तो लालगंज कड़वी से ही स्टेशन रोड का सजना शुरू हो गया था। फिर राज हाईस्कूल से नयातलाब छठ घाट होते हुए नाया थाना, राज अस्पताल मोड़, सफाखाना रोड, शीला सिनेमा होते हुए ट्रेनिंग स्कूल होते हुए महाकाल मंदिर तलाब तक विभिन्न प्रकार की लगे बत्तियों से रौशन हो रहा था। नौजवानों ने अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों पर रोड के दोनों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था कर रखी थी। ब्रतियों और उनके परिवारों को घाट तक पहुंचने में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसको ध्यान में रख नौजवान काम कर रहे थे। उन्हें अभिभावकों का भी पूर्ण समर्थन मिल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।