Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरDrunken Assault on Policeman by Youth at SBI ATM Leads to Arrest in Dumraon

सिपाही के साथ मारपीट करने वाले आरोपित को भेजा जेल

मौके से गिरफ्तारमौके से गिरफ्तार एटीएम के समीप बाइक खड़ा करने से मना करने पर उलझा नशे की हालत में सिपाही से मारपीट करने का लगा है आरोप डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौक रोड स्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 23 Nov 2024 08:39 PM
share Share

मौके से गिरफ्तार एटीएम के समीप बाइक खड़ा करने से मना करने पर उलझा नशे की हालत में सिपाही से मारपीट करने का लगा है आरोप डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौक रोड स्थित एसबीआई के एटीएम के समीप ड्यूटी पर तैनात सिपाही के साथ मारपीट करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित शराब के नशे में था। शहर के राजगढ़ चौक को जोड़ने वाली सड़क पर बैंक के नीचे वाहनों के पार्किंग से जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। एसबीआई एटीएम के बाहर एक युवक ने बाइक खड़ी कर दी। फिर एटीएम से पैसा निकासी करने लगा। जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। वहां तैनात सिपाही ने जब बाइक किनारे करने को कहा, तो युवक सिपाही से उलझ गया। इस दौरान युवक ने सिपाही मनोज कुमार पासवान के साथ मारपीट की। इस बीच गश्ती दल मौके पर पहुंचा और युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव निवासी प्रभुनाथ प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार के रुप में हुई। मारपीट और जातिवाचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में पुलिस ने सिपाही के बयान पर गिरफ्तार युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। शनिवार को पुलिस ने आरोपित युवक को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें