गैलन में छिपाकर ले जा रहे शराब के साथ धंधेबाज को दबोचा
स्थानीय पुलिस ने यूपी से डुमरांव शराब लेकर आए धंधेबाज विपिन कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 55 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। आरोपी ने डीजल के कपड़े में शराब छुपाई थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही...
कार्रवाई 55 लीटर विदेशी शराब के साथ लूना बाइक बरामद हुई है गिरफ्तार धंधेबाज यूपी से शराब लेकर डुमरांव जा रहा था डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने लूना बाइक से शराब का खेप लेकर यूपी के गाजीपुर से डुमरांव पहुंचे एक धंधेबाज को पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने उसके पास से 55 लीटर विदेशी शराब बरामद किया हैं। जिन पर विभिन्न कंपनियों के मार्का लगे हैं। पकड़ा गया आरोपित यूपी के गाजीपुर जिला स्थित नंदगंज थाना के सरायशरीफ गांव का रहने वाला राजेंद्र बिंद का पुत्र विपिन कुमार हैं। आरोपी गैलेन के मुंह पर डीजल से सना कपड़ा लगाया था। ताकि लोगों को लगे कि वह खेत के पटवन के लिए यूपी से डीजल तेल लेकर गांव जा रहा हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी महरौरा रोड से दक्षिण टोला शराब की सप्लाई देने जा रहा था। वह एक धंधेबाज के हाथों कुछ शराब की डिलीवरी दे भी दिया था और पैसे का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस को देख दूसरा स्थानीय धंधेबाज फरार हो गया। जिसकी शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हैं। इस दौरान पकड़े गये आरोपी के पास से दो गैलेनो में भरा विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये हैं। थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि आरोपी ने दूसरी बार शराब की डिलीवरी देने की बात स्वीकार की हैं। पुलिस टीम वाहन और शराब को जब्त कर आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही हैं। आरोपी ने पुलिस को कई अहम सुराग बताये हैं। जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।