स्कूल गेट पर नाली का पानी जमा होने से छात्र परेशान
डुमरांव के स्टेशन रोड पर नाली का गंदा पानी जमा होने से परिवारों और दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज हाईस्कूल के गेट पर पानी स्कूल में प्रवेश कर जाता है, जिससे छात्रों को कठिनाई...
समस्या नाली का पानी जमा होने से कई परिवार व दुकानदारों को परेशानी स्टेशन रोड में राज हाईस्कूल गेट पर जमा है नाली का गंदा पानी डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के स्टेशन रोड में नाली की समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे नाली और बरसात का पानी जमा हो जाता है। राज हाईस्कूल के मुख्य गेट से नाली का पानी स्कूल में प्रवेश कर जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने में परेशानी होती है। इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने गेट के पास मिट्टी गिराकर उसको रोकने की कोशिश की। लेकिन, गेट के अगल-बगल पानी जमा होने लगा है। सड़क के दोनों तरफ महादलित परिवार रहते हैं। इन परिवारों का मुख्य व्यवसाय बांस से बने घरेलू सामान बनाकर बेचना है। पानी जमा होने से उनका धंधा चौपट हो गया है। कमल बांसफार, नेपाली बांसफोर बताते है कि जहां पानी जमा है, वहां पेड़ के नीचे बैठकर बांस से बने घरेलु समान तैयार करते हैं। पानी जमा हो जाने से रोजी-रोटी पर आफत आ गई है। राज हाईस्कूल द्वारा व्यापारिक कटरा बनाया गया है। लेकिन, दुकान के आगे पानी जमा होने से ग्राहक नहीं आते। इसकी नप से शिकायत की गई है। लेकिन, अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है। लोगों का कहना है की छठ जैसे पर्व में भी जलजमाव से छुटकारा नहीं दिलाया गया। ईओ मनीष कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं थी। शीघ्र जलजमाव की समस्या का निदान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।