बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त करना लक्ष्य
डॉ. राजेश मिश्रा ने सोनवर्षा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।...

बोले डॉ.मिश्रा लोगों को 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य लाभ एकमात्र उद्देश्य बक्सर स्वस्थ्य और समृद्ध बनें है फोटो संख्या-20, कैप्सन-शुक्रवार को सोनवर्षा में आयोजित शिविर में लोगों को आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी देते डॉ. राजेश मिश्रा। बक्सर, निज संवाददाता। सदर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवर्षा (पानी टंकी के नजदीक) में शुक्रवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मरीजों का इलाज किया। इस दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता एवं फिजिशियन डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि हमलोग प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत मिशन के संकल्पित लक्ष्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। एकमात्र उद्देश्य बक्सर स्वस्थ्य और समृद्ध बनें है।
आज आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को पांच लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। सरकार मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम, माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम, साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण, पीयर एजुकेटर कार्यक्रम आदि चला रही है। वहीं, क्षय रोग, एचआईवी, मलेरिया, डेंगू, चमकी बुखार, कालाजार, कुष्ठ रोग से निपटने को समुचित उपचार हो रहा है। कार्यक्रम के आयोजक ग्रामीण चिकित्सक सत्यम तिवारी ने बताया कि एशिया पैसिफिक हेल्थकेयर द्वारा जरूरी दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में विजयन्ती देवी, शांति देवी ने डॉ.मिश्रा के प्रयासों की सराहना की। मौके पर डॉ.पवन कुमार मिश्रा, डॉ.संतोष मिश्रा व डॉ.सगीर ने सैकड़ों मरीजों की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।