सरकारी विद्यालयों में खेल को दें बढ़ावा
बक्सर में, डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान शारिक अशर ने सभी हेडमास्टरों को पत्र लिखकर बताया कि फिटनेस मानकों के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। मिशन मशाल के तहत सरकारी विद्यालयों के छात्रों को खेलों...
युवा के लिए --------- बोले डीपीओ फिटनेस मानकों के आधार पर प्रतिभागियों का चयन होगा संसाधन के अभाव में प्रतिभा बाहर निकलकर नहीं आ रही बक्सर, हमारे संवाददाता। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मिशन मशाल के तहत खेल क्षेत्र में भी आगे बढ़ाना है। प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की खोज करनी है। उन्हें आगे बढ़ाना है। इसके लिए डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान शारिक अशरफ ने जिले सभी हेडमास्टरों को पत्र लिखा है। उन्होंने जारी पत्र में कहा है कि फिटनेस मानकों के आधार पर प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को हर दिन फिजिकल टीचर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे। उनकी प्रगति रिपोर्ट को एप में अपलोड किया जाएगा। फुटबॉल, कबड्डी, साइकिल व एथेलेटिक्स के खिलाड़ियों का चयन करना है। इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देना है। ताकि यह राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर सूबे का प्रतिनिधित्व कर सके। यहां के छात्र-छात्राएं भी बेहतर खिलाड़ी बन सकते है। परंतु प्रशिक्षण व संसाधन के अभाव में उनकी प्रतिभा बाहर नहीं निकलकर आ रही है। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में मिशन मशाल शामिल है। इसे हर हाल में सफल बनाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।