Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsDM Inspects Dumraon Office Missing Staff Raises Concerns

प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में नदारद मिले कई कर्मी

डीएम के निर्देश पर लोक शिकायत पदाधिकारी ने केसठ प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनमें आईटी असिस्टेंट और ऑपरेटर शामिल हैं। बीडीओ ने जानकारी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 27 Feb 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में नदारद मिले कई कर्मी

नावानगर। डीएम के निर्देश पर लोक शिकायत पदाधिकारी डुमरांव ने गुरुवार को केसठ प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में कई कर्मी गायब मिले। बताया गया कि बिना सूचना के आईटी असिस्टेंट अभय कुमार, ऑपरेटर रवि कुमार भी गायब पाए गए। बीडीओ मिथिलेश बिहारी ने बताया कि ऑपरेटर नावानगर प्रखंड में जेएसएस से पत्र पर हस्ताक्षर कराने गए हैं। अंचल कार्यालय में भी कई कमियां पाई गई। जिसे सुधारने के लिए सीओ को निर्देशित किया गया। एसपीजीआरओ ने बताया कि निरीक्षण में गायब कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान बीडीओ व सीओ को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें