Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरDM Halts Salary of Former Civil Surgeon Amid Investigation

पूर्व सिविल सर्जन ने डीएम को सौंपा स्पष्टीकरण

31 अगस्त को डीएम ने पूर्व सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा का वेतन रोका। जांच में उन्हें और डीपीएम मनीष कुमार को दोषी पाया गया। डीपीएम ने अभी तक स्पष्टीकरण नहीं दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 23 Nov 2024 08:41 PM
share Share

हलचल 31 अगस्त को डीएम ने बंद किया था सीएस का वेतन दो सदस्यीय जांच टीम ने डीपीएम को भी पाया था दोषी बक्सर, हमारे संवाददाता। पूर्व सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा की कार्यशैली के खिलाफ डीएम के आदेश पर जांच चल रही थी। जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद डीएम अंशुल अग्रवाल ने नियमानुसार पूर्व सीएस सुरेशचंद्र सिन्हा व डीपीएम मनीष कुमार से स्पष्टीकरण मांग की थी। पूर्व सीएस ने अपने स्पष्टीकरण का जवाब जिला प्रशासन का मुहैया करा दिया है। जबकि डीपीएम ने अभी तक स्पष्टीकरण का जवाब उपलब्ध नहीं कराया है। बता दें कि 31 अगस्त 2024 को पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सुरेशचंद्र सिन्हा रिटायर हुए थे। उसी दिन उनपर कई गंभीर आरोप लगे थे। जिस कारण डीएम ने उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी थी। साथ ही जांच के लिए डीडीसी डॉ. महेंद्र पाल व पीजीआरओ संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी थी। तत्कालीन सीएस ने नियमों का अनुपालन नहीं किया समानता सिक्युरिटी एंड इन्टेलिजेंस सर्विसेज प्रा.लि ने डीएम को आवेदन दिया था। जिसमें यह शिकायत किया था कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा गार्ड एवं साफ-सफाई एजेंसी के रूप में बीएमएसआईसीएल के चयन में मनमानी की गई। जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक के लिए निर्णय तत्कालीन सीएस ने नियमों का अनुपालन नहीं किया था। साथ ही यह भी कहा गया था कि कार्यदेश निर्गत करने के बाद भी उनकी एजेंसी के साथ एकरारनामा नहीं किया गया। लगाए गए इन आरोपों पर दो सदस्यीय कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंपा था। किसी तरह का आरोप ही नहीं लगाया गया सिविल सर्जन सहित डीपीएम मनीष कुमार को भी दोषी पाया गया था। रिपोर्ट के आलोक में डीएम अंशुल अग्रवाल ने पूर्व सीएस डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा व डीपीएम से नियमानुसार स्पष्टीकरण की मांग की थी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएस ने अपने स्पष्टीकरण का जवाब सौंप दिया है। जबकि डीपीएम ने अपना जवाब नहीं सौंपा है। इस संबंध में जब डीपीएम का बातचीत की गई। तब उनका कहना है कि उन पर किसी तरह का आरोप ही नहीं लगाया गया है। तब वह किस आधार पर जवाब देंगे। -------- मामले की निगरानी की जा रही है। सभी पक्ष को देखा जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डॉ महेंद्र्र पाल, प्रभारी डीएम, बक्सर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें