Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरDistrict Level Aadhaar Monitoring Committee Meeting Focuses on Registration for Children

निगरानी समिति की बैठक में आधार पंजीकरण कराने का निर्देश

फोटो संख्या-07, कैप्सन- मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक करते डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल।फोटो संख्या-07, कैप्सन- मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय आधार निगरानी समिति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 29 Oct 2024 08:36 PM
share Share

फोटो संख्या-07, कैप्सन- मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलास्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक करते डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल। बक्सर, निज संवाददाता। डीएम के निर्देश पर उपविकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में 0-5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण के लिए इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के माध्यम से डोर-टू-डोर और बाल विकास परियोजना कार्यालय में उपलब्ध उपकरण से कैम्प मोड में आधार पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया। वहीं, शिक्षा विभाग के माध्यम से संचालित आधार पंजीकरण केन्द्र पर 05 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सरकारी विद्यालय सहित निजी विद्यालय के बच्चों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए आधार पंजीकरण एवं बायोमेट्रीक अपडेट कराने का निर्णय लिया गया। वहीं, बंद पड़े आधार सेन्टर के लिए ग्रामीण विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग से अनुरोध कर पुनः आधार ऑपरेटर का चयन कर कार्य में प्रगति लाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सीएससी कोऑर्डिनेटर, उप डाक अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी सम्मिलित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें