Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरDistribution of Wheat Seeds Begins for Farmers in Dumraon

गेहूं का बीज वितरण शुरू होने से किसानों में खुशी

डुमरांव में किसानों के लिए गेहूं के बीजों का वितरण सोमवार से शुरू हो गया है। लगभग 90 प्रतिशत किसानों को दो क्विंटल गेहूं बीज वितरित किया गया है। पहले से ही मसूर, मटर, सरसो और चना के बीजों का वितरण हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 18 Nov 2024 08:34 PM
share Share

लाभ 90 प्रतिशत किसानों के बीच बीजों का वितरण पूरा दो क्विंटल प्रति किसान गेहूं बीज का हो रहा वितरण डुमरांव, निज संवाददाता। जिस गेहूं के बीज के किसानों का इंतजार था। उसका वितरण सोमवार से शुरू कर दिया गया है। बता दें कि पांच दिनों से गेहूं का बीज ई-किसान भवन में आ गया था। लेकिन, वितरण नहीं होने से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। आपके हिन्दुस्तान ने इस खबर को प्रमुखता प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने सोमवार से गेहूं के बीज का वितरण शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मसूर, मटर, सरसो व चना का वितरण पहले से ही शुरू है। लगभग 90 प्रतिशत किसानों में इसका बीज वितरित कर दिया गया है। कुछ अनुदानित बीज हैं, जिसे एससी-एसटी कोटा के लाभार्थियों के बीच भी वितरण हो रहा है। बता दें कि, प्रखंड में कुल 24, 795 रजिस्टर्ड किसान हैं। गेहूं बीज का वितरण मुख्यमंत्री बीजग्राम के तहत 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसानों में बीज का वितरण किया जा रहा है। वहीं, 10 साल के पुराना बीज प्रभेद को 15 किलो 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरित हो रहा है। प्रभेद की वेरायटी-1006 हैं। जो किसानों के लिए अनुकूल है। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जो किसान बीज का उठाव नहीं किए हैं। उनके बीच बीज का वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें