रास्ते के विवाद में मारपीट, महिला जख्मी
इटाढ़ी के हरपुर जयपुर पंचायत के साथ गांव में रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में सावित्री देवी नाम की महिला जख्मी हो गई, जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 20 April 2025 08:49 PM

इटाढ़ी। थाना क्षेत्र के हरपुर जयपुर पंचायत का अंतर्गत साथ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला जख्मी हो गई। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। पुलिस के अनुसार सांथ गांव के टेंगरी सिंह की पत्नी सावित्री देवी और उसके पट्टीदार के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। जिसमें सावित्री देवी जख्मी हो गई। पुलिस ने बताया कि सावित्री देवी द्वारा अंग्राहित कुशवाहा समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।