जल मार्गों का होगा विकास : मंत्री शांतनु ठाकुर
बक्सर में जल परिवहन को विकसित करने के लिए तैयारियाँ की जा रही हैं। बनारस से कोलकाता तक जलपोल चलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे मालवाहक और आम जनता दोनों लाभान्वित होंगे। केंद्रीय मंत्री शांतनु...

बक्सर। जल परिवहन को विकासित किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। यह प्रयास किया जा रहा है कि बनारस से लेकर कोलकता तक जलपोल चले। जिससे मालवाहक सहित आम जनता भी इसका उपयोग करें। मालवाहक का उपयोग करने से व्यवसायियों पर आर्थिक दबाव कम पड़ेगा। उक्त बातें केंद्रीय पतन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने बुधवार को कहीं। वह प्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर महाराज में चल रहे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आये हुए थे। विदित हो शहर के आईटीआई मैदान में देवकी नंदन ठाकुर महाराज को कथा चल रहा है। इसमें दूर-दूर से श्रद्धालु भाग लेने के लिए आ रहे है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री का स्वागत डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, विजय मिश्रा, सोनू राय, धनंजय राय सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।