नवरत्न गढ़ किला होगा अतिक्रमणमुक्त
बक्सर के डुमरांव में नवरत्न गढ़ किले की जमीन की मॉपी कराने की मांग भाजपा नेता ओम प्रकाश भुवन ने की है। उन्होंने मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को पत्र लिखा है, जिसमें किले की महत्वता और इसके ऐतिहासिक...
बक्सर। डुमरांव के नया भोजपुर स्थित ऐतिहासिक नवरत्न गढ़ किला के जमीन की मॉपी कराने की मांग भाजपा पंचायती राज मंच के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन ने की है। इसको लेकर उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को एक पत्र लिखा है। पत्र के आलोक में मंत्री ने डीएम को निदेशित कर किला की मॉपी प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र कराने को कहा है। मंत्री को दिए पत्र में भाजपा नेता ने जिक्र किया है कि इस ऐतिहासिक किले का निर्माण 11 वीं सदी में राजा भोज ने करवाया था। इस किले से बिहार और मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक संबंधों के साथ शैक्षणिक श्रेष्ठता के केन्द्र रहे नालंदा व तक्षशीला के महत्व का भी प्रमाण जुड़ा है। भाजपा नेता के पत्र पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के संज्ञान लेने तथा डीएम को मॉपी कराने का आदेश देने के बाद अब इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि जल्दी ही नवरत्न गढ़ किला का भू-भाग अतिक्रमणमुक्त होगा। साथ ही किले के अंदर छिपे इतिहास से पर्दा उठेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।