सैप जवान के खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए रुपये
डुमरांव में साइबर अपराधियों ने सैप चालक बरमेश्वर सिंह के बैंक खाते से 28,544 रुपये चुरा लिए। अपराधियों ने उन्हें बिजली कनेक्शन अपडेट करने के बहाने फोन किया और जानकारी जुटाई। जब सिंह को पैसे की चोरी का...
डुमरांव, संवाद सूत्र। साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के बैंक खाते से पैसा गायब कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रखंड परिसर में प्रतिनियुक्त सैप चालक के साथ हुआ। पीड़ित कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव निवासी बरमेश्वर सिंह हैं। वह प्रखंड परिसर में सैप चालक के रूप में प्रतिनियुक्त हैं। साइबर अपराधियों ने पीड़ित के मोबाइल नंबर पर फोन कर बिजली कनेक्शन अपडेट कराने के लिए बोला और इसी दौरान अपराधियों ने विश्वास में लेकर सारी बातों की जानकारी ली और सैप चालक से मोबाइल पर ही कई तरीका बताया। इसी दौरान पीड़ित के खाते से 28 हजार 544 रुपये ट्रांसफर हो गया। जब पीड़ित को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गये। इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष शंभू भगत ने बताया कि पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।