Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCrowds of customers gathered as soon as the market opened in Dumraon

डुमरांव में बाजार खुलते ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़

डुमरांव। निज संवाददाता है, जिससे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। लगन और दो दिन दुकान बंद होने के कारण सोमवार को बाजार में खरीदारी करने के लिए ग्राहक घर से निकल पड़े। गोला रोड, स्टेशन रोड,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 27 April 2021 11:20 AM
share Share
Follow Us on

डुमरांव। निज संवाददाता

प्रशासन के लाख समझाने के बाद भी लोग सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। दो दिन लॉकडाउन के बाद जब बाजार खुला तो लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े। एक दुकान पर दस से बारह लोग एक दूसरे से सटे हुए नजर आए। कोई मास्क पहने हुए था, तो कोई नहीं। ऐसे में एक दूसरे में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। दुकानदार भी ग्राहकों के लिए मार्किंग नहीं किए है, जिससे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है।

लगन और दो दिन दुकान बंद होने के कारण सोमवार को बाजार में खरीदारी करने के लिए ग्राहक घर से निकल पड़े। गोला रोड, स्टेशन रोड, चौक रोड, शहरी गेट, राजगढ चौक, जंगलबाजार शीला सिनेमा, राजगोला की दोनों मंडी में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। भीड़ को देख लगता है जैसे कोरोना को किसी का डर ही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें