Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरCrowded Trains at Buxar Station RPF Ensures Order Post Chhath Festival

महापर्व के बाद बढ़ी यात्रियों की संख्या, ट्रेनों में खचाखच भीड़

पेज चार पर फ्लायरपेज चार पर फ्लायर ----------- अलर्ट स्टेशन के नए व पुराने फुटओवर ब्रिज पर भी जवानों की तैनाती आरपीएफ द्वारा लाउड हेलर की मदद से अनाउंसमेंट किया गया फोटो संख्या- 09, कैप्सन- शनिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 9 Nov 2024 08:54 PM
share Share

पेज चार पर फ्लायर ----------- अलर्ट स्टेशन के नए व पुराने फुटओवर ब्रिज पर भी जवानों की तैनाती आरपीएफ द्वारा लाउड हेलर की मदद से अनाउंसमेंट किया गया फोटो संख्या- 09, कैप्सन- शनिवार को बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर यात्रियों को कतार में खड़ा कराता आरपीएफ जवान। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। महापर्व छठ की समाप्ति के बाद लोग अपने काम पर लौटने लगे हैं। इसके चलते ट्रेनों में खचाखच भीड़ हो रही है। आलम यह है कि सीट और टिकट का कोई मायने नहीं रह गया है। स्लीपर हो या एसी कोच, सबकी हालत जनरल बोगी जैसी नजर आ रही है। शनिवार को बक्सर स्टेशन से गुजरने वाली लगभग हर ट्रेन में इतनी भीड़ कि तिल रखने की जगह नहीं दिख रही थी। महापर्व के समापन के बाद दिल्ली, पंजाब की तरफ लौटने वाले यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। महापर्व में घर आए लोग अपने काम पर लौटने लगे हैं। तत्काल टिकट के टाइम में भी काफी संख्या में यात्री तत्काल टिकट लेने के लिए बक्सर स्टेशन पहुंचे हुए थे। इस दौरान इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों की लाइन लगवाई। इससे हो-हंगामा की स्थिति नहीं बनी। सुगमता से टिकट उपलब्ध हो पाया। बक्सर स्टेशन के नए और पुराने फुटओवर ब्रिज पर भी जवानों की तैनाती की गई थी। सामान्य और स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कतार में लगाकर उन्हें उनके कोचों में चढ़ाया गया। आरपीएफ द्वारा लगातार लाउड हेलर की मदद से अनाउंसमेंट कर यात्रियों को उनके ट्रेन के समय व कोच पोजीशन से अपडेट रखा गया ताकि किसी प्रकार के कन्फ्यूजन की स्थिति यात्रियों के मध्य उत्पन्न न हो। बुजुर्ग, दिव्यांगजनों, महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर कोच में पहले चढ़ाया गया। यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से अपने सामान सुरक्षित रखने की सलाह भी दी जाती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें