Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCorruption Allegations Against NGO Notice Issued by Public Grievance Officer in Dumraon

सेंट्रल नाला सफाई के नाम पर लाखों की उगाही, लोक शिकायत में फरियाद

डुमरांव में लोक शिकायत पदाधिकारी ने नगर परिषद के ईओ को नोटिस जारी किया है। सफाई एनजीओ पर आरोप है कि वह नालों की सफाई नहीं कर रही है जबकि उसे प्रति माह 92 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है। 7 मई को इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 2 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल नाला सफाई के नाम पर लाखों की उगाही, लोक शिकायत में फरियाद

गड़बड़झाला लोक शिकायत पदाधिकारी ने नगर परिषद के ईओ को नोटिस जारी किया है लोक शिकायत में फरियाद कर कार्रवाई की लगाई गुहार, 7 को होगी सुनवाई डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। सेंट्रल नाला सफाई के नाम पर हर वर्ष लाखों की निकासी होती है। जबकि, सफाई एनजीओ को नाला सफाई की जिम्मेदारी होती है। नगर परिषद में लूटखसोट के खिलाफ यह मामला अनुमंडलीय लोक शिकायत में पहुंचा है। फरियाद के आलोक में लोक शिकायत पदाधिकारी ने नगर परिषद के ईओ को नोटिस जारी कर 7 मई को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है। सफाई एनजीओ पर सवाल खड़ा होने के साथ ही इससे जुड़े लोगों की बेचैनी बढ़ गई है।

सर्वजन विकास सेवा ने सफाई एनजीओ के खिलाफ अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण में फरियाद दायर की है। जिस पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने नप के ईओ को नोटिस जारी किया है। सर्वजन विकास सेवा के सचिव आनंद राय ने बताया कि वर्तमान में नगर की सफाई के लिए एनजीओ को प्रतिमाह 92 लाख रुपये का भुगतान हो रहा है। एनजीओ की शर्तों में शहर की नालियों के साथ नालों की भी सफाई करनी है। लेकिन, एनजीओ कुछ नहीं करती है। बल्कि, एक ही नाला का नाम बदलकर सेंट्रल नाला कर दिया जाता है। इसके बाद नाला सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष दो बार मोटी रकम की निकासी होती है। फरियाद में आरोप लगाया गया है कि नाम बदलकर पूर्व में 80 लाख की निकासी कर ली गई है। एक ही काम का सिर्फ नाम बदलकर राशि की निकासी कर ली जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें