Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरCorona rust Vaccination interrupted due to lack of vaccine

कोरोना से जंग : वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण बाधित

जिले में वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण पूरी तरह से सोमवार को ठप हो गया। कल मंगलवार से कहीं भी केंद्र पर टीका देने के लिए डोज उपलब्ध नहीं है। 45 वर्ष से अधिक के लोगों को आज दो दिनों से टीकाकरण बाधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 18 May 2021 11:30 AM
share Share

बक्सर। नीरज पाठक

जिले में वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण पूरी तरह से सोमवार को ठप हो गया। कल मंगलवार से कहीं भी केंद्र पर टीका देने के लिए डोज उपलब्ध नहीं है। 45 वर्ष से अधिक के लोगों को आज दो दिनों से टीकाकरण बाधित है। वहीं, 18 प्लस के युवाओं को सोमवार से टीका नहीं पड़ रहा है। सोमवार को सिर्फ दो सेंटरों पर करीब 200 युवाओं को 18 प्लस का टीका दिया गया। टीका की आपूर्ति कबतक होगी, इसकी सूचना अभी पटना स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिल पा रही है। मालूम हो कि अबतक 18 प्लस के 12371 युवाओं को टीका दिया गया है। जबकि, लक्ष्य 14, 070 का निर्धारित किया गया था। यानी कुल 88 फीसदी लक्ष्य के अनुपात में टीका का पहला डोज दिया गया। वहीं, 45 वर्ष से अधिक के एक लाख 62 हजार 429 लोगों को डोज दिया जा चुका है। अब युवाओं को दी जानेवाली वैक्सीन की बुकिंग भी बंद हो गई है।

सबसे अधिक युवाओं को हो रही परेशानी :

कोरोना का कहर जिले में बरस रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए सरकारी स्तर पर कोरोना का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया। लेकिन , अब जबकि युवाओं ने अपना जोश कोरोना का टीका लेने के लिए दिखाया तो डोज ही खत्म हो गया है। अबतक 18 प्लस के युवाओं को जिले में कुल 11 सेंटरों पर टीका दिया जा रहा था। इसके लिए सभी प्रखंडों में केंद्र बनाए गए थे। लेकिन , इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहले ही दिन से बुकिंग होने लगी और भीड़ जुटने लगी। इससे पूरे जग पर टारगेट का 88 प्रतिशत टीका लगाया जा चुका है।

सबसे अधिक बक्सर सदर में युवाओं ने लिया टीका :

सबसे अधिक बक्सर सदर प्रखंड में युवाओं ने कोरोना से बचाव को लेकर टीका लगवाया। वहीं, सबसे कम केसठ प्रखंड में टीका लगाया जा सका है। वहीं , डुमरांव के केंद्र पर 1578, ब्रह्मपुर में 1022, चक्की में 898, चौगाईं में 912, चौसा में 946, इटाढ़ी में 991 , केसठ में 631, नावानगर में 917, राजपुर में 940, सिमरी में 1076 युवाओं ने टीका लगवा लिया है। ये सभी युवा को अभी वैक्सीन की पहली डोज ही दी गई है।

45 से अधिक आयु वालों को भी टीका नहीं मिला :

अब बक्सर जिले में कोरोना का टीका आना ही बंद हो गया है। शनिवार को ही एक सेंटर पर टीका देने का कार्य हुआ, इसके बाद से टीका देने का काम बाधित हो गया है। क्योंकि, वैक्सीन की डोज है ही नहीं। इस आयु वर्ग के कुल एक लाख 62 हजार 469 लोगों को टीका दिया जा चुका है। इसमें पहला और दूसरा डोज दोनों ही शामिल है। लेकिन , अभी जो लेाग कोरोना क टीके का दूसरा डोज लेना चाह रहे हैं, उनको टीका नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। सरकार की ओर से टीका नहीं मिलने के कारण हर सेंटर पर दूसरा डोज लेनेवाले भी जा रहे हैं और टीका नहीं मिल पा रहा है। इससे बार- बार सेंटर पर आने की परेशानी उठानी पड़ रही है।

बक्सर सदर में ही सबसे अधिक पड़ा टीका :

इस आयु वर्ग में भी बक्सर के लोग अधिक जागरूक दिखाई दिए हैं। सबसे अधिक टीका इस प्रखंड के लोगों ने लिया है। यहां कुल 33718 लोगों ने टीका लिया है। वहीं, इसके बाद ब्रह्मपुर में 15591, चक्की में 4490, चौगाई में 9799, चौसा में 11704, डुमरांव में 21210 , इटाढ़ी में 13501, केसठ में 4461, नावानगर में 14159, राजपुर में 15453, सिमरी में 18383 लोगों ने अबतक टीका ले लिया है। ये आंकड़ा दोनों डोज मिलाकर है।

अबतक दूसरा डोज लेने से कई हैं वंचित :

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से कई लोग अभी भी वंचित हैं। इसके तहत अबतक 60 प्लस के कुल 17426 लोगों को दूसरा डोज मिला है। वहीं, 45 प्लस वाले लोगों को दूसरा डोज 6016 लोगों को ही मिला है। जबकि , इस आयुवर्ग में पहला डोज 43728 लोगों को दिया जा चुका है। ऐसे में , बहुत बड़ा अंतर दूसरा डोज देने में दिख रहा है। इसीतरह से 60 प्लस वालों में भी पहला डोज 63174 लोगों को दिया जा चुका है। लेकिन 17426 लोगों को ही अबतक दूसरा डोज मिल पाया है।

कोट :

अभी कोरोना टीकाकरण को लेकर वैक्सीन की कमी के चलते कुछ बाधा आई है। वैक्सीन कम आने की वजह से कुछ ही सेंटरों पर सोमवार को टीका दिया जा सका। अब जैसे ही पटना से वैक्सीन की खेप बक्सर पहुंच जाएगी। टीकाकरण को शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ. आरके सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें