बक्सर जिले में कोरोना संक्रमण गांवों में तेजी से फैल रहा, 172 पॉजिटिव
बक्सर। कार्यालय संवाददाता र शहर में संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है। प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों पर अगर हम गौर करें तो पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, 172 लोग संक्रमित हो...
बक्सर। कार्यालय संवाददाता
कोरोना का संक्रमण अब गांव में तेजी से फैल रहा है। इसके मरीज वहां भी जांच के बाद अब मिलने लगे हैं। इसी क्रम में हालत ऐसी है कि नावानगर, चौगाईं, इटाढ़ी अब रेड जोन में आने लगे हैं। इन जगहों पर दहाई अंकों में रोज- रोज मरीज मिल रहे हैं। बक्सर शहर में संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है। प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों पर अगर हम गौर करें तो पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, 172 लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं सबसे खुशी बात यह है कि सबसे अधिक एक साथ 155 लोग कोरोना से रिकवर भी कर गए हैं। इसतरह होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में जिन पॉजिटिव लोगों का इलाज चल रहा है , वे अब तेजी से स्वस्थ भी होने लगे हैं। कोरोना पर पाबंदियों का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन अब सख्ती भी बरतने लगा है। शादी- विवाह के अवसर पर जांच चल रही है। सार्वजनिक समारोह पर पूरी तरह से प्रतिबंध कायम है। कंटेनमेंट जोन पर भी पहरेदारी चल रही है। गांवों में कुछ जगहों पर मेगा कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाने की जरूरत पड़ी है, वहां पर बनवा दिया गया है।
अबतक जिले में 864 मरीज हुए रिकवर
जिले में अबतक 75138 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें से 73017 लोगों की जांच रिपोर्ट मिल भी चुकी है। वहीं, अबतक 2124 लोगों की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। इसतरह, कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 2457 हो गई है। इसमें से 1557 केस अबतक एक्टिव रह गए हैं। इनमें से 864 लोग रिकवर भी कर गए हैं। वहीं, 70560 लोग अबतक निगेटिव पाए गए हैं।
जिले में अबतक 36 लोगों की हो चुकी है मौत
मरीज के अब मरने का सिलसिला शुरू होने के बाद से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। अबतक जिले में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे शुक्र की बात है कि ये मरीज जो भी बढ़ रहे हैं , वे अबतक बनाए गए कंटेनमेंट जोन से ही आ रहे हैं। इसलिए , यह एक राहतवाली बात है। मरीजों के पाए जाने के बाद से कुल अबतक 368 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। पिछले दो दिनों से 7 - 7 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, कोविड अस्पताल में गंभीर अवस्था में लाए जाने के कारण ऐसी हालत हो रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि अगर जब लक्षण दिखे तभी से दवा लेना शुरू कर दें। वहीं, जो उपाय बताए जा रहे हैं, उसका भी पालन करें। इससे काफी हदतक सहायता मिलेगी व अस्पताल तक जाने की नौबत नहीं आएगी। इससे कोरोना जल्दी ठीक भी हो जाएगा।
वार्डों के सर्वेक्षण का दिया आदेश
जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अमन समीर ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए प्रसार को देखते हुए जिले के पंचायतों एवं वार्डों में गृह भ्रमण कर सर्वेक्षण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में सभी आँगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों, आशा की टीम बनाकर सभी पंचायतों में लोगों के स्वास्थ्य का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस सर्वे के दौरान यदि किसी व्यक्ति को बुखार आदि हो, साँस लेने में समस्या हो रहा हो अथवा ऑक्सीजन लेवल में उतार चढ़ाव हो रहा हो तो उस व्यक्ति का पूर्ण ब्योरा प्राप्त करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी को अविलम्ब सूचित करने का निदेश दिया गया है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र में जाकर गृह भ्रमण करते हुए इसका अनुश्रवण भी किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सभी प्रखण्ड हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।