Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरCorona infection situation in Navanagar is very serious

नावानगर में कोरोना संक्रमण की स्थिति हुई काफी गम्भीर

नावानगर। एक संवाददाताप्रतिदिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुई कुल 53 लोगों की कोरोना जांच मे कुल 24 लोग पोजेटिव पाए गए हैं। यह आंकड़ा काफी ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 27 April 2021 11:20 AM
share Share

नावानगर। एक संवाददाता

स्थानीय प्रखंड में कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावह स्थिति में पहुंच चुकी है। ऐसे में लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। अनावश्यक घर से निकलने की आदतों को छोड़ना होगा। जिससे संक्रमण के फैलाव को रोक जा सके। प्रखंड क्षेत्र में दिन- प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुई कुल 53 लोगों की कोरोना जांच मे कुल 24 लोग पोजेटिव पाए गए हैं। यह आंकड़ा काफी ही भयावह है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार एक स्वास्थ्यकर्मी सहित प्रखंड के विभिन्न गावो के कुल 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आईशोलेट किया गया है। संक्रमितों की संख्या में हो रही इजाफा को लेकर क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। ऐसे में लोगों की लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है। काफी मात्रा में सरकारी कर्मी व चिकित्सक भी संक्रमित हुए हैं। सीओ, बीडीओ नावानगर थानाध्यक्ष, बैंक प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोरोना पोजेटिव होने के चलते मुख्यालय से बाहर ङुमराव व बक्सर स्थित अपने-अपने आवासों मे आईशोलेट है । इन

पदाधिकारियों के मुख्यालय में नही रहने से संक्रमण बढ़ने का खतरा और भी संगीन बन गया है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में तीन लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है। जिसको लेकर गांवों में भय का माहौल व्यक्त है। बावजूद इसके शादी-विवाह के समारोहों में जुट रही भारी भीड़ कोरोना संक्रमण के लिए और घातक होती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें