Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCorona Emergency Care Unit to be built in Buxar Ashwini Choubey

बक्सर में बनेगा कोरोना इमरजेंसी केयर यूनिट : अश्विनी चौबे

स्वास्थ्य राज्य मंत्री बोलेकोष से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए व वेतन मद से पीएम केयर फंड में एक लाख रुपए की धनराशि प्रदान की है। मालूम हो कि पूर्व में केंद्रीय राज्यमंत्री ने संसदीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 30 March 2020 10:18 PM
share Share
Follow Us on

बक्सर। कार्यालय संवाददाता

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अपने सांसद निधि कोष से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए व वेतन मद से पीएम केयर फंड में एक लाख रुपए की धनराशि प्रदान की है।

मालूम हो कि पूर्व में केंद्रीय राज्यमंत्री ने संसदीय क्षेत्र को 1.50 करोड़ रुपए की धन राशि सांसद निधि कोष (2019-20) से नोवल कोरोना वायरस से बचाव आदि के लिए चिकित्सा उपकरण एवं अन्य सामग्री सहित सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए तत्काल निर्गत करने की अनुशंसा की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्रीने बताया कि कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग में केंद्र एवं राज्य सरकार किसी तरह की कमी नहीं छोड़ रही है। सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

जिले में होगी कोरोना इमरजेंसी केयर यूनिट किया स्थापना

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के विशेष प्रयास से बक्सर जिले में कोरोना इमरजेंसी केयर यूनिट की स्थापना यथाशीघ्र की जाएगी। इसकी तैयारियों को मूर्त रूप दे दिया गया है। बक्सर एवं डुमराव सहित जहां पर जिला प्रशासन को आवश्यकता होगी। वहां यह यूनिट स्थापित की जाएगी। पहले चरण में या बक्सर व डुमराव में होगा। उसके बाद आवश्यकता अनुसार अन्य जगहों पर भी इसकी व्यवस्था की जाएगी। सांसद निधि कोष एवं एसजेवीएनएल के जन कल्याण कोष से इसकी स्थापना की जाएगी। एसजेवीएनएल के सीएमडी से बातचीत कर इस ओर कदम उठाने की पहल की थी। केयर यूनिट बन जाने से बक्सर संसदीय क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने इसे युद्ध स्तर पर तैयार करने का निर्देश दिया है।

30 आइसोलेशन बेड जिला प्रशासन को मिला

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री की पहल पर एसजेवीएनएल जिले में 50 आइसोलेशन बेड की आपूर्ति कर रहा है। इसमें से 30 जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है। जिले में बन रहे आइसोलेशन वार्ड में इन बेड को रखा जायेगा। एसजेवीएन ने अपने जनकल्याण कोष से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री की पहल पर 15 हजार मास्क व 15 सौ सेनीटाइजर बोतल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें