Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsConstruction of Women s Toilet in Ward 24 to Benefit Families without Toilets

वार्ड 24 में छह सीटर महिला शौचालय की मिली सौगात

डुमरांव के वार्ड 24 में महिला शौचालय का निर्माण शुरू किया गया है, जिससे शौचालय विहीन परिवारों को खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी। चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया कि अन्य वार्डों में भी महिला शौचालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 5 March 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड 24 में छह सीटर महिला शौचालय की मिली सौगात

फायदा नगर के वार्ड 24 में महिला शौचालय निर्माण की पहल से खुशी जिनके घरों में शौचालय बनाने की जमीन नहीं, उन्हें मिलेगा लाभ डुमरांव, निज संवाददाता। शौचालय विहिन परिवारों को खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाने के लिए नप ने नगर के वार्ड 24 में छह सीटों वाला महिला शौचालय का निर्माण शुरू कराया है। जो शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। अन्य वार्डों में भी महिला शौचालय निर्माण के लिए स्थल की तलाश शुरू कर दी गई है। चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया कि जिस वार्ड में महिलाओं को खुले में शौच को जाना पड़ता है। उस क्षेत्र को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित करने के बाद स्थल तलाश कर शीघ्र शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। बता दें कि वार्ड 24 में छह सीटर महिला शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसे पूर्व सांसद लालमुनि चौबे ने बनवाया था, लेकिन व्यवस्था सही नहीं होने से उपयोग नहीं होता था। बगल में सेंट्रल नाला होने के चलते कोई आता-जाता भी नहीं था। पांच साल बाद यहां 12 सीटेड दोमंजिला शौचालय का निर्माण कराया गया। लेकिन, लोग इसका भी उपयोग नहीं करते थे। क्योंकी पानी निकलने के लिए टंकी की व्यवस्था नहीं थी। यहां दोमंजिला शौचालय पुरूषों के लिए होगा। पूर्व सांसद द्वारा बनाए गए शौचालय में बोरिंग लगा दिया गया है। साथ ही, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और वेटिंग हॉल का भी निर्माण कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें