Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरComplaints of Irregularities in Municipal Tender and Departmental Works in Dumraon

निर्माण कार्य में अनियमितता पर जब्त होगी सिक्यूरिटी मनी

डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में नाली, गली और सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायतें आई हैं। जांच में कई कार्यों की सत्यता पाई गई है। ईओ ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अनियमितता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 15 Nov 2024 08:52 PM
share Share

पेज पांच के लिए --------- आदेश नप क्षेत्र के अंतर्गत निविदा और विभागीय कार्यो में शिकायत वार्ड पार्षदों को मिली है विभागीय कार्य कराने की जिम्मेवारी डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत नाली, गली और सड़क निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। लेकिन, हो रहे कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिल रही है। कई कार्यों की जांच में सत्यता भी पाई गई है। अधिक शिकायत निविदा पर किए जा रहे कार्यो को लेकर है। नगर के 67 जगहों पर काम लगा है। ईओ ने बताया की जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई निश्चित है। निविदा में होने वाले कार्य में अनियमितता पाए जाने पर उसमें सुधार कराया जा रहा है। जो एजेंसी काम को सही ढंग से नहीं करा रही है। उनकी सिक्यूरिटी मनी जब्त की जायेगी। इसके लिए सबको निर्देश दिया गया है। कार्य में अनियमितता को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। नगर परिषद के अधीन हो रहे कार्यों के प्रति एसडीओ राकेश कुमार की निगाह लगी है। फिलहाल में ढेलवानी मोहल्ले में नाली और गली में पीसीसी कार्य चल रहा है। जिसमें अनियमितता को लेकर विभिन्न पार्टी के नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया था। युवाओं का कहना है कि अनियमिततापूर्ण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें