इंतजार खत्म, कल खुलेगा सामुदायिक भवन का ताला
डुमरांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन 25 नवंबर को होगा। लगभग 15 लाख की लागत से बने इस दो मंजिला भवन का उपयोग आम लोग और शादी-विवाह के लिए किया जा सकेगा। भवन की सफाई और रंगरोगन का कार्य पूरा हो चुका है।...
तैयारी पूरी करीब 15 लाख की लागत से बनाया गया है दो मंजिला भवन आम लोगों के रहने सहित शादी-विवाह के लिए होगा उपयोग फोटो संख्या-01, कैप्सन- डुमरांव स्थित सामुदायिक भवन। डुमरांव, निज संवाददाता। पूर्व राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अनुशंसा पर बनाया गया सामुदायिक भवन का उद्घाटन 25 नवंबर को होगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। परिसर की सफाई के साथ ही भवन का रंगरोगन किया जा रहा है। करीब तीन साल पहले भवन बनकर तैयार हो गया था। लेकिन, उद्घाटन नहीं होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। इसके उद्घाटन के बाद डुमरांव सहित क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलने लगेगा। बता दें कि, सामुदायिक भवन का निर्माण में करीब 15 लाख रुपए की लागत से हुआ है। दो मंजिले भवन में सारी सुविधाएं मौजूद हैं। क्षेत्र के लोग यदि रात्रि में किसी ट्रेन से उतरते हैं तो उन्हें स्टेशन पर रूकने की आवश्यकता नहीं है। वे सामुदायिक भवन का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही, शादी-विवाह के लिए भी इस भवन का उपयोग किया जा सकता है। डुमरांव-बिक्रमगंज पथ के किनारे ट्रेनिंग स्कूल के पास इसका निर्माण होने से वहां पहुंचने में भी किसी को परेशानी नहीं होगी। जदयू नेता नथुनी प्रसाद खरवार, गोपाल प्रसाद गुप्ता, मिंटू हाशमी सहित अन्य का कहना है कि सामुदायिक भवन के उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।