Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरCleaning of Badly Conditioned Chhath Ghats Begins Amid Labor Shortage

मजदूर कम पड़ने से छठ घाटों की सफाई में आ रहा व्यवधान

डुमरांव में छठ घाटों की सफाई शुरू हो गई है, लेकिन मजदूरों की कमी के कारण काम प्रभावित हो रहा है। तालाब की स्थिति खराब है और पानी भरने की जरूरत है। नगर परिषद का आश्वासन है कि छठ पूजा तक सभी घाटों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 2 Nov 2024 08:46 PM
share Share

पेज पांच के लिए ------------ बदहाल छठ घाटों की सफाई शुरू, पर मजदूर नहीं मिलने से काम प्रभावित छठ घाट जाने में सड़क में बिखरी गिट्टी से होगी व्रतियों को परेशानी डुमरांव, निज संवाददाता। छठ घाटों की स्थिति बदहाल है। विलंब से सफाई शुरू होने में ज्यादा वक्त लग सकता है। एक साथ लगभग सभी छठ घाटों की सफाई के लिए मजदूरों को लगाया गया है। लेकिन, मजदूर नहीं मिलने से सही ढंग से में सफाई नहीं हो रही है। नगर के दो सूरत राय के तालाब की स्थिति काफी खराब है। इसमें सफाई तो लगा है, लेकिन मजदूर कम होने से परेशानी आ रही है। मजदूर बताते हैं कि तालाब का पानी सूख चुका है, इसलिए पानी भरना पड़ेगा। मजदूर कम होने से तालाब की सफाई में काफी समय लगेगा। वहीं, ट्रेनिंग स्कूल स्थित महाकाल मंदिर तालाब की स्थिति और भी खराब है। यहां घाट का नामोनिशान तक नहीं है। लिहाजा, कृत्रिम घाट बनाना पड़ेगा। घाटों की सफाई कर तालाब में उतरने के लिए सीढ़ी भी बनानी होगी। जितना बड़ा तालाब है, उसे सही करने में और मजदूरों की जरूरत होगी। उसी तरह नया तालाब की स्थिति भी खराब है। यहां घाटों का अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे घाट पर जाने में परेशानी होगी। वहीं, महरौरा शिवमंदिर के तालाब की स्थिति भी दयनीय है। नगर परिषद में इसके शामिल होने से स्वच्छ और व्रतियों के बैठने के लिए चारों तरफ जमीन का समतलीकरण करना होगा। वहीं, तालाब में उतरने के लिए सीढ़ी बनानी होगी। ईओ मनीष कुमार ने बताया कि छठ पूजा तक सारे घाटों को सही कर दिया जाएगा। जहां पानी भरने की आश्यकता होगी वहां पानी भी भरा जाएगा। जरूरत के अनुसार मजदूर भी बढ़ाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें