Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCleaning done by installing JCB at the cremation ground

श्मशान घाट पर जेसीबी लगाकर की गई सफाई

बक्सर। नगर परिषद की ओर से चरित्रवन स्थित श्मशान घाट की साफ-सफाई कराई जा रही है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम ने बताया कि प्रतिदिन श्मशान घाट की साफ-सफाई जेसीबी लगाकर कराई जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 8 May 2021 12:30 PM
share Share
Follow Us on

बक्सर। नगर परिषद की ओर से चरित्रवन स्थित श्मशान घाट की साफ-सफाई कराई जा रही है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरुपम ने बताया कि प्रतिदिन श्मशान घाट की साफ-सफाई जेसीबी लगाकर कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड से संक्रमित शवों का दाह संस्कार भी यहां हो रहा है। इस बावत घाट पर हर रोज सेनेटाइजेशन का कार्य करने का निर्देश कर्मियों को दिया गया है। शुक्रवार को जेसीबी लगाहर वहां की सफाई कर कचरा का उठाव कराया गया। उन्होंने कोविड काल के विकट परिस्थिति को देखते हुए सभी सफाई कर्मियों और सुपरवाइजरों को अपने-अपने दायित्व के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया। कहा कि साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन के कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरते। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें