नशे के कारोबार की गिरफ्त में फंसी शहर की युवापीढ़ी
बक्सर। हमारे प्रतिनिधि पुलिस के सामने मुंह खोलने से भी कतराते है। पुलिस आंकड़ों पर नजर डाले तो जिला पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के तरफ प्रयासरत है। पुलिस प्रतिदिन शराब और शराब...
बक्सर। हमारे प्रतिनिधि
नशे के गिरफ्त में शहर के युवा फंसते जा रहा है। जिले में शराब के साथ सफेद जहर (हिरोईन) का कारोबार अब गांवों के तरफ भी अपना पांव पसार रहा है। पुलिस के कार्रवाई में छोटे-छोट हिरोईन कारोबारी तो फंस रहे है लेकिन बड़े कारोबारी अब भी पुलिस के गिरफ्त से दुर है। शहर में शाम ढलते ही कई ठिकानों पर युवा पहुंच नशे की तलब मिटाते है। आसपास के लोग डर के मारे पुलिस के सामने मुंह खोलने से भी कतराते है।
पुलिस आंकड़ों पर नजर डाले तो जिला पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के तरफ प्रयासरत है। पुलिस प्रतिदिन शराब और शराब कारोबारियों को गिरफ्तार तो कर रही है लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी शराब कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक कारोबारी के जेल जाते ही दुसरा व्यक्ति नशे का कारोबार करने लगता है। सूत्रों की मानें तो शराब कारोबार में पढ़ने लिखने वाले युवा भी भटक कर पहुंच रहे है। शराब कारोबारी पैसो का लालच देकर ऐसे युवाओं को फंसा रहे है। थोड़े से पैसे के लालच और चमक-दमक के पीछे युवक भटक जा रहे है। पिछले दिनों शहर के शांतिनगर मोहल्ले से टाउन थाना पुलिस ने शराब और हिरोईन के कारोबारी सीमा देवी के साथ संजय रावत और एक युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनके पास से पुलिस ने हिरोईन के साथ हजारो रुपए भी बरामद किए थे। सूत्रों का मानना है कि शांतिनगर के साथ शहर के कई और मोहल्लों में शराब और हिरोईन का कारोबार अब भी जारी है। वहीं अब हिरोईन का कारोबार गांवों के तरफ भी बढ़ रहा है। पिछले दिनों कोरान सराय और ब्रह्मपुर थाना पुलिस ने ऐसे कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।