छठ घाट तालाब पर बनाई जा रही सीढ़ी
दीपावली के बाद छठ पूजा की तैयारियों में नगर परिषद ने 20 तालाबों के घाटों की सफाई और समतलीकरण का कार्य शुरू किया है। छठिया पोखरा पर 30-40 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, इसलिए विशेष ध्यान दिया जा...
पेज पांच के लिए ------------ अलर्ट घाटों की सफाई कर गड्ढे का समतलीकरण, तैयार हो रही सीढ़ी नप की ओर से सभी 20 छठ घाटों पर लगाया गया सफाई कार्य डुमरांव, निज संवाददाता। दीपावली का पर्व समाप्त होते ही छठ पूजा की तैयारी में लोग जुट गए हैं। नगर परिषद भी छठ घाट तालाबों की सफाई में जुट गया है। नगर परिषद के अधीन छोटे-बड़े लगभग 20 तालाब मौजूद हैं। हालांकि, मुख्य पूजा छठिया पोखरा पर ही होती है। लेकिन, नप सभी तालाब के घाटों की सफाई और उसमें उतरने-चढ़ने के लिए सीढ़ी बनवा रहा है। साथ ही, सभी घाटों का समतलीकरण कर अर्घ्य देने और व्रतियों के बैठने लायक बनाया जा रहा है। छठिया पोखरा पर करीब 30-40 हजार लोगों की भीड़ जुटती है। लिहाजा नप प्रशासन का इस ओर विशेष ध्यान है। वहीं, गड्ढों में तब्दील हो चुका महाकाल मंदिर के तालाब के समतलीकरण करने का काम शुरू किया गया है। तालाब को सौंदर्यीकरण के लिए चुना गया है। लिहाजा, पहले से काम चल रहा है। लेकिन, अर्घ्य देने और बैठने के लिए जगह नहीं थी। इसको लेकर तालाब के चारों तरफ समतलीकरण कार्य हो रहा है। चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया कि तालाब में नया पानी भरा जाएगा। ताकि, व्रतियों को परेशानी न हो। चेयरमैन व इओ मनीष कुमार ने बताया कि छठिया पोखरा में दो नाव की व्यवस्था करा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।