सेंटअप में इतिहास और गृहविज्ञान की हुई परीक्षा
चौसा में 12वीं की सेंटअप परीक्षा 11 नवंबर से शुरू हुई। विक्रमादित्य गीता मिश्र इंटर कॉलेज में कला संकाय में इतिहास और गृहविज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। कुल 164 छात्रों ने परीक्षा दी। प्राचार्य ने...
युवा के लिए ---------- फोटो संख्या-11, कैप्सन- चौसा में 12 वीं की सेंटआप परीक्षा देते छात्र-छात्राएं। चौसा। बिहार विधालय परीक्षा समिति, उच्च माध्यमिक पटना के द्वारा अगले साल आयोजित की जाने वाली इंटर की वार्षिक परीक्षा से पूर्व विगत 11 नवम्बर से आयोजित की जा रही सेंटअप परीक्षा जारी है। इसके तहत स्थानीय नगर पंचायत के यादव मोड़ के पास स्थित विक्रमादित्य गीता मिश्र इंटर कॉलेज में सोमवार को कला संकाय में दो पालियों में इतिहास और गृहविज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। इसमे कुल 164 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इतिहास में 104 और गृहविज्ञान में 60 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि यह परीक्षा 25 नवम्बर को अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान की परीक्षा के साथ सम्पन्न होगी। बताया कि सेंट अप परीक्षा में हिस्सा नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं को बोर्ड के द्वारा वार्षिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।