Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरCertificate Distribution for Qualified Teachers in Bihar Challenges Faced

सक्षमता परीक्षा पास अभ्यर्थियों का हो रहा है प्रमाण पत्र वितरण

बक्सर में सक्षमता परीक्षा पास किए शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में हो रहा है। इस दौरान सैकड़ों शिक्षक अपना सर्टिफिकेट लेने पहुंचे। अभ्यर्थियों ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 12 Nov 2024 09:10 PM
share Share

युवा के लिए ---------- भीड़ जुटी पास किए हुए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अगस्त में हुई थी शिक्षकों ने बताया कि ऑन लाइन के माध्यम से हाजिरी बन रही है फोटो संख्या- 12, कैप्सन- मंगलवार को शिक्षा विभाग कार्यालय में सक्षमता परीक्षा का प्रमाण पत्र लेते शिक्षक। बक्सर, हमारे संवाददाता। सक्षमता पास किए शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में हो रहा है। अपना सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ रही। मिली जानकारी के अनुसार मार्च माह में सक्षमता की परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में कक्षा एक से पांच तक के 2680 शिक्षक अभ्यर्थी सफल रहे थे। वहीं कक्षा छह से आठ में 547, कक्षा नौ से दस में 592 व कक्षा ग्यारह से बारह में 88 शिक्षक अभ्यर्थियों ने सक्षमता परीक्षा पास की थी। परीक्षा पास किए हुए शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अगस्त माह में हुई थी। इन अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा करने के दौरान जो सर्टिफिकेट जमा किया था उससे मूल प्रमाण का मिलान किया गया था। परीक्षा पास किए हुए अभ्यर्थी अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए डीईओ कार्यालय पहुंचे थे। वहीं शिक्षकों ने बताया कि ऑन लाइन माध्यम से हाजिरी बनायी जा रही है। ऐसे में विद्यालय में अपनी ड्यूटी करने के बाद आ रहे है। वहीं दूर दराज के शिक्षकों को परेशानी हो रही है। क्योंकि स्कूल में अपनी ड्यूटी करने निकलने में शाम चार बज जा रहा है। मुख्यालय में आने में दो घंटे का समय लग जाता है। ऐसे में सर्टिफिकेट लेने के लिए एक दिन की छुट्टी लेनी होगी। विदित हो कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्ज देने के लिए समक्षता परीक्षा आयोजित हुई थी। नियोजित शिक्षकों इस परीक्षा में भाग लेने के लिए तीन मौका मिलेगा। इसमें कक्षा एक से 12 तक शिक्षक भाग ले सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें