विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी
स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर फाउंडेशन स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षकों और छात्रों ने दीप प्रज्वलन कर विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि दी। छात्रों ने उनके विचारों को आत्मसात करने...
कालजयी लेखों के माध्यम से उन्होंने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया आध्यात्मिक पहचान को दुनियाभर में पहुंचाने में भूमिका थी फोटो संख्या-27, कैप्सन- शनिवार को फाउंडेशन स्कूल में स्वामी विवकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेते शिक्षक व छात्र-छात्राएं। बक्सर। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानन्द की जयंती की पूर्व संध्या पर फाउंडेशन स्कूल में छात्रों के बीच संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन करने के उपरांत एवं पुष्पांजलि दी। युवाओं के बीच लोकप्रिय विवेकानंदजी समाज सुधार के लिए शिक्षा की शक्ति में विश्वास करते थे। वहीं, चरित्र-निर्माण और मूल्य-आधारित शिक्षा के महत्व पर जोर देते थे। अपने भाषणों और लेखों के माध्यम से उन्होंने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया और भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को दुनिया भर में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रों ने संगोष्ठी में बताया कि स्वामी विवेकानंद के मानव हितकारी चिंतन और कर्म कालजयी हैं। वे भारतीय संस्कृति और युगीन समस्याओं के समाधानदाता, आध्यात्म-विज्ञान के समन्वयक और आध्यात्मिक सोच के साथ ही दुनिया को वेदों व शास्त्रों का ज्ञान देने वाले महान युगपुरुष थे। छात्रों ने अपने आदर्श और प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। छात्रों के उद्बोधन के साथ उप प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण, एकेडमिक एक्सिलेंस हेड एसके दूबे एवं एके ओझा ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामीजी के जीवन मूल्यों पर अपने विचार रखे। इस दौरान छात्र विवेकानंद की तरह पोशाक में नजर आए। आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया बक्सर। नगर के चरित्रवन स्थित ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को धूमधाम से राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक डॉ. रमेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्टॉफ और छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस मौके पर मनीषा, आकृति, अनुप्रिया, साक्षी,दीपक, अभिषेक, आकाश, रश्मि, आकांक्षा, श्रेया,मणि व सुजाता थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।