डुमरांव में सीसीटीवी लगाने के लिए 35 स्थानों का चयन
डुमरांव नगर परिषद ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए 35 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है। सभी कैमरे नवंबर में स्थापित किए जाएंगे। ईओ मनीष कुमार और चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया...
पेज पांच के लिए ---------- मिलेगा लाभ हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाने का कार्य अंतिम चरण में कुछ और नये स्थलों का कैमरा लगाने के लिए किया गया है चयन डुमरांव, निज संवाददाता। नगर को सुरक्षित रखने के लिए नगर परिषद सीसीटीवी लगाने जा रहा है। पहले 30 स्थानों का चयन किया गया था। जिसे बढ़ाकर 35 कर दिया गया है। कैमरा लगाने का कार्य अंतिम चरण में है। नवंबर महीने में सभी स्थानों पर कैमरा इंस्टॉल कर दिया जाएगा। ईओ मनीष कुमार व चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया कि कैमरे की मॉनीटरिंग डुमरांव थाना और नगर परिषद से की जाएगी। नगर का कोई ऐसा चौक-चौराहा नहीं रहेगा, जो सीसीटीवी की जद में न रहे। सीसीटीवी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलेवे गुमटी से शुरू होकर ट्रेनिंग स्कूल तक लगेगा। इसके बीच में रेलवे स्टेशन के दुर्गा मंदिर, विष्णु मंदिर, खिरौली मोड़, प्रखंड कार्यालय के दोनों गेट, चाणक्यपुरी मोड़, नगर परिषद गेट, नप बिस्कोमान, कृषि कॉलेज मोड़ व गेट , होंडा एजेंसी, सुमित्रा कॉलेज मोड़, जगनारायण सिंह मोड़ पर दो, शक्तिद्वार, मां काली स्थान, अनुमंडल कार्यालय, नेशनल एकेडमी मोड़, सिटी मॉल के पास, गोला रोड, ट्रेनिंग स्कूल, छठिया पोखरा, छठिया पोखरा से पश्चिम, राजगढ़ चौक, बंधन पटवा रोड मोड़, टेढ़ी बाजार, मस्जिद, शहीद स्मारक, शहीद गेट, जवाहर मंदिर, मठिया के पास, गोला रोड, पुराना नगर परिषद, थाना पर, जंगली शिवमंदिर, सफाखाना रोड में लगेगा। वहीं, जरूरत के अनुसार कैमरा अन्य स्थलों पर लगाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।