सीबीएसई 10वीं में ज्ञान पाठशाला के आशीष अव्वल
बक्सर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित किया। ज्ञान पाठशाला के आशीष पांडेय ने 96%, यशिका ने 93% और सानिया परवीन ने 90.2% अंक हासिल किए। विद्यालय ने उच्च...

बक्सर, निज संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें शहर के महावीर स्थान स्थित ज्ञान पाठशाला का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। विद्यालय के आशीष पांडेय ने 96 प्रतिशत, यशिका ने 93 प्रतिशत और सानिया परवीन ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। वहीं, सारा परवीन को 88 प्रतिशत,, आयुष 84 प्रतिशत,सूरज सिन्हा 83प्रतिशत, सामिया 82 प्रतिशत के अलावा साक्षी श्रीवास्तव 81 प्रतिशत, अदिती 79 प्रतिशत, निशांत 75 प्रतिशत, अभय 71 प्रतिशत, सत्या कुमारी 70.6 प्रतिशत और नेहा ने 69 प्रतिशत अंक हासिल किया है। ज्ञान पाठशाला के निदेशक इं. रवि स्वरूप ने बच्चों को बधाई दी।
रवि स्वरूप ने बताया कि उनका उद्देश्य कम पैसों में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना है। ज्ञान पाठशाला शहर का ऐसा कोचिंग संस्थान हैं। जो एसी, सीसीटीवी और डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाओं से युक्त है। पाठशाला की शाखा दिल्ली (नोएडा) और मुजफ्फरपुर में स्थित है। इन्होंने बक्सर में कोटा जैसी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। मौके पर पाठशाला के फाउंडर रवि स्वरूप, प्रेम, उत्कर्ष पाठक, हिमांशु शेखर, नेहा, प्रिया और शीतल ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।