Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरBuxar s Panchkoshi Parikrama Mela Ends with Litti Chokha Festival Amid Rising Prices

लिट्टी-चोखा को लेकर टमाटर व बैंगन के भाव बढ़े

बक्सर जिले का प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा मेला आज लिट्टी-चोखा महोत्सव के साथ समाप्त होगा। इस दिन कई लोग लिट्टी-चोखा का आनंद लेने के लिए उपस्थित होते हैं। लेकिन महंगाई के कारण सब्जियों की कीमतों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 23 Nov 2024 08:41 PM
share Share

बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले प्रसिद्ध पांच दिवसीय पंचकोसी परिक्रमा मेला का समापन आज लिट्टी चोखा महोत्सव के साथ संपन्न हो जाएगा। आज ही के दिन जिलेभर के अलावा दूरदराज से काफी संख्या में लोग लिट्टी-चोखा का आनंद लेने के लिए चरित्रवन में डेरा जमाते है। लेकिन इस लजीज व्यंजनों में प्रयोग होने वाली सामाग्री की कीमतें बढ़ने से लोगों की जेब पर महंगाई का असर देखने को मिल रहा है। बावजूद शहर के सब्जी मंडियों में दिनभर खरीददारों की भीड़ लगी रहीं। बीते दो दिन की तुलना में सब्जियों के भाव में मेले को लेकर अचानक तेजी देखा गया। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो लिट्टी-चोखा को लजीज व्यंजन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली सब्जियां शनिवार को 40 रूपये प्रतिकिलो बिकने वाला बैंगन 50 रूपये, 50 रूपये प्रतिकिलो बिकने वाला टमाटर 60 रूपये, धनिया 10 रूपये 50ग्राम, हरा मिर्चा 20 रूपये में 250 ग्राम, नींबू 05 रूपये प्रति पीस बिका। वहीं नया आलू 160 रूपये प्रति पांच किलो व पुराना आलू 140 रूपये प्रति पांच किलो के भाव में बेचा जा रहा था। इसके अलावा सत्तु 150 रूपये प्रतिकिलो और गोइठा आकार के अनुसार, 02 से 05 रूपये प्रति पीस बिका। हालांकि लिट्टी-चोखा मेले का क्रेज लोगों में इस कदर बना रहता है, कि महंगाई भी इस मेले के उत्साह को कम नहीं कर पाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें