चुनावी कार्य में लापरवाही पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण
बक्सर में स्थापना उप समाहर्ता ने पैक्स चुनाव में लापरवाही के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार द्विवेदी और डीपीओ नाजीश अली से स्पष्टीकरण मांगा है। दोनों अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण निर्वाचन...
बक्सर। स्थापना उप समाहर्ता सह कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार द्विवेदी एवं माध्यमिक शिक्षा डीपीओ नाजीश अली से पैक्स चुनाव के कार्यो में लापरवाही पर स्पष्टीकरण की मांग की है। सनद रहे कि पैक्स निर्वाचन को लेकर मतगणना दल एवं गश्ती दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के नियुक्ति पत्र पर आर्थराइज्ड टू इश्यू पर हस्ताक्षर करने के लिए उक्त दोनों अधिकारियों को प्राधिकृत किया गया था। लेकिन, प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर के लिए रविवार को दोनों अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिस पर बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने पर स्थापना उप समाहर्ता ने कहा है कि अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते निर्वाचन के कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। इस संबंध में स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है। अधिकारी ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में क्यों नहीं आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।