सदर विधायक एक सच्चे जनप्रतिनिधिः मुकेश सहनी
बक्सर के सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने पिछले दस वर्षों में जाति-धर्म से ऊपर उठकर जनसेवा की है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चौसा में विधायक की निधि से बने पथ का उदघाटन किया और एक नई सड़क योजना का...
बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जो जाति-धर्म, अमीरी-गरीबी के दायरे से उपर उठकर काम करे, वही सही मायने में जनप्रतिनिधि है। सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने बीते दस सालों के दौरान इसे बार-बार साबित किया है। ये बातें वीआईपी प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कही। वे चौसा में सदर विधायक की निधि से बने पथ का उदघाटन करने पहुंचे थे। लगे हाथ उन्होंने एक योजना का शिलान्यास भी किया। श्री सहनी ने चौसा प्रखंड के रामपुर गांव में करीब पंद्रह लाख की लागत से बने मल्लाह टोली संपर्क पथ का उदघाटन किया। वहीं रोहिनीभान गांव में प्रवेश द्वार से मल्लाह टोली के अंतिम छोर तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस सड़क पर करीब चालीस लाख रुपये खर्च होंगे। इस दौरान वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद, जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, जिला पार्षद पूजा देवी, राजाराम पांडेय, श्रीभगवान चौधरी, विनोद राय, सियाराम राय, अजय पांडेय, बंटी पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।