Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBuxar Incident FIR Filed Against 13 for Assault and Attempted Kidnapping

मामूली विवाद में मारपीट, 13 पर नामजद एफआईआर

बक्सर के गोला बाजार में मामूली विवाद के चलते 13 लोगों के खिलाफ मारपीट और अपहरण की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित आदित्य कुमार पर हमला किया गया और उसे बाइक से ले जाने की कोशिश की गई। मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 5 March 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद में मारपीट, 13 पर नामजद एफआईआर

बक्सर, हमारे संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र में गोला बाजार में मामूली विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित ने 13 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेश पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 27 जनवरी को गोला बाजार निवासी दीपक कुमार का भतीजा आदित्य कुमार अपने घर से निकलकर बाजार जा रहा था। इसी दौरान श्रवण वर्मा, पंचानंद वर्मा, मनोज वर्मा, छोटू वर्मा सहित अन्य लोगों ने आदित्य के साथ मारपीट की। इसके बाद उनके भतीजा को अपहरण की नीयत से उसे बाइक पर लेकर भागने लगे। हंगामा सुनकर आसपास के लोग सभी को पकड़ने लगे। स्थिति को देखते हुए यह लोग आदित्य को छोड़कर भाग निकले। उनका कहना है कि पूर्व में भी यह लोग उनके परिवार के अन्य सदस्यों को साथ मारपीट किए थे। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने थाना में आवेदन दिया था। परंतु प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर कोर्ट में परिवाद दायर किया था। कोर्ट ने सभी साक्ष्य देखने के बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। उस आलोक में आगे की कार्रवाई हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें