बस स्टैंड की जमीन पर कब्जा, नगर परिषद बेखबर
डुमरांव में नया थाना के पास सरकारी जमीन पर बस स्टैंड के लिए चयनित स्थल पर अवैध कब्जा हो गया है। नगर परिषद की लापरवाही के कारण कई होटल और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बने हैं। स्थानीय नेता और नागरिक इसकी...
चयनित नया थाना के पास स्टैंड पर कब्जा, सड़क किनारे रूकती हैं बसें शहर में बस स्टैंड के लिए नहीं है सरकारी जमीन, यात्री परेशान डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के मुख्य सड़क स्टेशन रोड में नया थाना के पास सरकारी जमीन को बस स्टैंड के लिए चयनित किया गया था। जहां एक दशक पहले बस, टैक्सी व टेम्पो रूकते थे। लेकिन, नगर परिषद की लापरवाही से उक्त जमीन पर कब्जा होते चला गया। इसमें नप कर्मियों का भी हाथ रहा है। फिलवक्त इस जमीन पर होटल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान से लेकर आवास तक बना लिए गए हैं। इधर, नप बस स्टैंड के लिए जमीन खोज रहा है। लेकिन, उक्त जमीन की खोज-खबर भी नहीं ली जा रही है। इसे लेकर स्थानीय नेता और मोहल्लेवासी तक विरोध करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि बस स्टैंड के लिए इस जमीन से बेहतर स्थल दूसरा नहीं है। यहां पर टाटा, बोकारो, रांची और बंगाल के लिए बसें रूकती है। जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता एवं श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह फुटपाथी संघ के नेता मिंटू हाशमी का कहना है कि एनएच-120 पर बस स्टैंड के लिए विकसित किए जाने पर यात्रियों की समस्याओं के साथ चालकों को भी सहूलियत मिलेगी। जब उच्च अधिकारियों ने नप से बस स्टैंड के लिए जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट मांगा था, तब जगह नहीं है लिख कर भेज दिया गया। इस जमीन का जिक्र भी नहीं किया गया। इस संबंध में ईओ मनीष कुमार ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि इस जमीन के संबंध में जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।