Buddha s Teachings on Peace and Liberation The Essence of Buddhism विश्व को शांति का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध थे-रवि उज्जवल, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBuddha s Teachings on Peace and Liberation The Essence of Buddhism

विश्व को शांति का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध थे-रवि उज्जवल

भगवान बुद्ध, जिनका असली नाम सिद्धार्थ गौतम था, ने बौद्ध धर्म की स्थापना की। 29 वर्ष की आयु में संसारिक जीवन छोड़कर उन्होंने ज्ञान प्राप्त किया और बोध धर्म का प्रचार किया। उनकी शिक्षाएं दुख से मुक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 12 May 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
विश्व को शांति का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध थे-रवि उज्जवल

फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। भगवान बुद्ध ने दुनिया को सकरात्मक दिशा और शांति का संदेश दिया था। महात्मा बुद्ध जिनका असली नाम सिद्धार्थ गौतम था, जो एक महान धर्म गुरू थे, उन्होंने ही बोद्ध धर्म की स्थापना की। 29 वर्ष के उम्र में ही उन्होंने संसारिक जीवन त्याग बौद्ध धर्म को अपनाकर दुनियां में शांति का संदेश देने निकल पड़े थे। 35 वर्ष के आयु में उन्होंने बोध गया में पीपल पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त किया और बुद्ध बन गए। उनकी देने वाली शिक्षाएं मुख्य रूप से दुख से मुक्ति और निर्माण के बारे में है, जो उन्होंने अष्टांगिक मार्ग के माध्यम से सिखाया था।

बहुत तेजी से लोगों का झुकाव बौद्ध धर्म की तरफ हो रहा है। गौतम बुद्ध ने दुखों से मुक्ति के लिये जो अष्टांगिक मार्ग अपनाने के लिये लोगों को उत्प्रेरित किया, उसमें सही दृष्टिकोण, सही विचार, सही भाषण, सही कार्य, सही जीविका, सही प्रयास, सही ध्यान और सही समाधि पर अधारित है। मौके पर विजय कुशवाहा, रवि मौर्य, मिथिलेश कुशवाहा, गुरूदेव सिंह कुशवाहा राजन सिंह, बिरेन्द्र कुशवाहा, पप्पु मौर्या, रंजीत कुशवाहा, श्रीनिवास सिंह, सुशील कुशवाहा, जगजीवन राम, गौतम मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।