बीएलओ के बैठक में निर्वाचन कार्यों की हुई समीक्षा
नवानगर में सोमवार को हुई बैठक में बीडीओ मनोज कुमार ने बीएलओ को चेतावनी दी कि यदि उनका कार्य प्रगति शून्य रहा, तो जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जाएगा। सभी बीएलओ को समय पर अपना...
कोताही नहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को की गई बैठक कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को दी गई चेतावनी फोटो संख्या- 01, कैप्सन- सोमवार को नावानगर में आयोजित बैठक में भाग लेते बीएलओ। नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीएलओ की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार ने की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दर्जनों की संख्या में बीएलओ जुटे हुए थे, इससे गहमा-गहमी का माहौल कायम था। बैठक में सभी बीएलओ को निर्वाचन कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि सभी अपना लक्ष्य हर हाल में समय से पूरा कर लें। खासकर, महिला एवं 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रपत्र-6 अधिक भरें। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि जिस बीएलओ का कार्य प्रगति शून्य रहेगा, उनपर स्पष्टीकरण कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया जाएगा। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने स्तर से संबंधित शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देशित कर उन्हें फार्म-06, 07 एवं 08 भरने के लिए कहेंगे, ताकि नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ मृत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से विलोपित किया जा सके। बीडीओ ने कहा कि सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों से संबंधित लिंगानुपात की गणना रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को जल्द सौंपे। जिस बीएलओ का कार्य शून्य दिख रहा है वह तीन दिनों के अंदर अपना कार्य पूर्ण करें। कार्य में कोताही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।