भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने सांसद के खिलाफ परिवाद दायर किया
भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में परिवाद दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सांसद ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं, जिसमें 12 करोड़...
प्रादेशिक के लिए ------------ आरोप-प्रत्यारोप मिथिलेश तिवारी को 12 करोड़ की जमीन खरीदने की बात कहीं थी भाजपा प्रत्याशी ने सांसद सुधाकर सिंह को भेजा था वकालतन नोटिस बक्सर, हमारे संवाददाता। भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में परिवाद दायर किया है। परिवाद दायर करते हुए वकालतन नोटिस भी भेजा है। दायर परिवाद में मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि उन्होंने भाजपा के टिकट पर बक्सर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। चुनाव में राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह विजयी हुए। जनता के बहुमत के आधार पर वह बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुने गए। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने मेरे खिलाफ आधारहीन, असत्य बातें इंटरव्यू के दौरान कहीं। इस दौरान सुधाकर सिंह ने उनकी छवि खराब करते हुए कहा कि चुनाव हारने के बाद मिथिलेश तिवारी ने 12 करोड़ की जमीन बक्सर में खरीदी है। यह अपने आप का गरीब का बेटा कहते है। तो इनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई है। इसके बाद मामला पेचीदा हो गया था। बता दें कि इसके पूर्व मिथिलेश तिवारी ने अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा के माध्यम से 01 अक्टूबर को वकालतन नोटिस भेजा था। परंतु सांसद सुधाकर सिंह ने उसका कोई जवाब नहीं दिया है। इसके बाद मिथिलेश तिवारी ने पटना सिविल कोर्ट में परिवाद दायर किया है। मिथिलेश तिवारी ने बताया कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। उन्हें इस बात का विश्वास है कि कोर्ट सांसद के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करेगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री ने परिवाद के साथ इंटरव्यू का सीडी भी संलग्न किया है। इधर सांसद सुधाकर सिंह ने इस संबंध में कहा कि जो भी जवाब देना होगा वे अदालत को देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।