Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBJP Celebrates Victory Parade in Delhi Assembly Elections

दिल्ली जीते हैं और अब बिहार भी जीतेंगे : डॉ. राजेश

नगर के विभिन्न मार्गों पर शुक्रवार को बीजेपी ने निकाला विजय जुलूस विजयी जुलूस के बाद प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस, सपा व तृणमूल कांग्रेस के लोग संत,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 21 Feb 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली जीते हैं और अब बिहार भी जीतेंगे : डॉ. राजेश

नगर के विभिन्न मार्गों पर शुक्रवार को बीजेपी ने निकाला विजय जुलूस दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर नेताओं में था हर्षोल्लास फोटो- बक्सर, निज प्रतिनिधि। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर जिले के पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों में भारी उल्लास है। शुक्रवार को जीत की खुशी में नगर के विभिन्न मार्गों पर पार्टी ने विजय जुलूस निकाला, जिसमें पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में जनता का समर्थन एनडीए के पक्ष में रहा, जिससे वहां एक बड़ा बदलाव हुआ। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में भी पार्टी प्रचंड जीत हासिल करेगी और यहां भी एनडीए की सरकार बनेगी। विजयी जुलूस के बाद प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस, सपा व तृणमूल कांग्रेस के लोग संत, सन्यासी और सनातन पर लगातार हमला कर रहे है, जबकि राजद सुप्रीमों महाकुंभ स्नान पर धर्म विरोधी भाषा का इस्तेमाल कर हिन्दुओं की भावनाओं व आस्था पर ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। जो श्रद्धालु किसी कारणवश मोक्षराज प्रयाग नहीं जा सके, उन्हें हम आगामी 24 फरवरी को महाकुंभ जल वितरण रथयात्रा निकालकर पवित्र संगम का जल उपलब्ध कराएंगे। दूसरी तरफ उन्होंने सदर विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं को सही तरीके से आम जनमानस तक पहुंचाने में वे फिसड्डी साबित हुए। कहा कि यदि बक्सर में भाजपा के विधायक होते तो तस्वीर दूसरी होती। जनता का प्यार और स्नेह से हमलोग सभी विधान सभा सीट जीतेंगे और जनता के उम्मीदों को पूरा भी करेंगे। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, प्रदीप दूबे, लक्ष्मण शर्मा, दीपक पाण्डेय, पुनीत सिंह, धनंजय राय, पूनम रविदास, इंदु देवी, शीला त्रिवेदी, सौरभ तिवारी, दुर्गेश उपाध्याय, धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें