Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBike rider collided two are in critical condition

बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर

है। बताया गया कि डुमरांव के नया थाना निवासी पप्पु कुमार और रंजीत कुमार उर्फ बड़े कुमार हलवाई का काम करते है।शादी विवाह के अलावा विभिन्न आयोजनों में भोजन बनाने का काम करते है। परिजनों ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 19 May 2021 10:40 AM
share Share
Follow Us on

डुमरांव। निज प्रतिनिधि

तगादा में डुमरांव से गिरधरबरांव जा रहे बाइक सवार को मंगलवार को अज्ञात बाइक चालक ने मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार सडक पर गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गये।कुछ लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया गया कि डुमरांव के नया थाना निवासी पप्पु कुमार और रंजीत कुमार उर्फ बड़े कुमार हलवाई का काम करते है।शादी विवाह के अलावा विभिन्न आयोजनों में भोजन बनाने का काम करते है। परिजनों ने बताया कि दोनों ने नावानगर प्रखंड के गिरधरबरांव गांव में खाना बनाया था। उसी का बकाया पैसा लेने दोनों बाइक से गिरधरबरांव जा रहे थे। अभी कोरानसराय से आगे बढे थे कि पिछे से रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने दोनों के बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों लहुलुहान होकर सडक पर गिर पड़े।

दोनों घायलों की हालत गंभीर देखकर परिवार के लोगों के सब्र का बांध टूट पडा। महिलाएं सिसक पड़ी। परिजनों का कहना है कि दोनों की मेहनत के बदौलत परिवार को दो वक्त की रोटी मिल रही थी। इस हादसे से कारीगर के परिवार पर विपत्ति आ गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें