माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट डीईओ कार्यालय में मिलेगा
बक्सर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 और 2023 का रिजल्ट कार्ड डीईओ कार्यालय को मिल गया है। इसका वितरण 27 दिसंबर से जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में...
बक्सर, हमारे संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की देखरेख में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 व 2023 आयोजित हुई थी। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट कार्ड डीईओ कार्यालय को प्राप्त हो चुका है। इसका वितरण अभ्यर्थियों के बीच आगामी 27 दिसंबर से शहर के बुनियादी विद्यालय स्थित जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में होगा। इस आशय की जानकारी डीपीओ (माध्यमिक) नाजिश अली ने दी। बताया कि यह वितरण 31 दिसंबर तक सभी कार्य दिवस पर होगा। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक अपना रिजल्ट कार्ड नहीं लिया है। वह इस दौरान अपना रिजल्ट कार्ड प्राप्त कर सकते है। इसे प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र व आधार कार्ड अपने साथ लेकर आना होगा। डीपीओ ने बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 के अभ्यर्थी पूर्व में निर्गत रिजल्ट कार्ड की मूल प्रति यदि जमा कराते हैं तभी, उन्हें नया रिजल्ट कार्ड दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।