Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरBihar Students Benefit from Chief Minister s Schemes Credit Card Skill Programs

शिविर आयोजित कर सात निश्चय योजना की दी गई जानकारी

युवा के लिएयुवा के लिए ------ बक्सर। जिले के राजपुर प्रखण्ड के मटकीपुर पंचायत अंतर्गत प्लस टू सोमेश्वर उच्च विद्यालय गोगौरा एवं नागपुर पंचायत के प्लस टू जीएम उच्च विद्वालय में छात्र-छात्राओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 22 Nov 2024 08:36 PM
share Share

युवा के लिए ------ बक्सर। जिले के राजपुर प्रखण्ड के मटकीपुर पंचायत अंतर्गत प्लस टू सोमेश्वर उच्च विद्यालय गोगौरा एवं नागपुर पंचायत के प्लस टू जीएम उच्च विद्वालय में छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान प्लस टू सोमेश्वर उच्च विद्यालय गोगौरा में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 01 एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 81 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं, प्लस टू जीएम उच्च विद्यालय नागपुर में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 35 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अहर्ताएं एवं शर्त पर भी चर्चा की गई। शिविर में विद्यार्थी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षकगण, जिला निबंधन परामर्श केंद्र के सहायक प्रबंधक मनोहर कुमार प्रेमांशी, सिंगल विंडो ऑपरेटर मो.अलिउल्लाह अंसारी, पंचायती राज प्रतिनिधि, विकास मित्र, जीविका कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें