Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरBihar Revenue Collection Review Meeting Directives for Improved Performance

आंतरिक संसाधन की समीक्षा में पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश

जानकारीजानकारी वसूली का प्रतिशत जरूरी रूप से अंकित करने का निर्देश दिया गया दुकानों की विस्तृत विवरणी आगामी बैठक में समर्पित करने को कहा बक्सर, निज संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आंतरिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 22 Nov 2024 08:38 PM
share Share

जानकारी वसूली का प्रतिशत जरूरी रूप से अंकित करने का निर्देश दिया गया दुकानों की विस्तृत विवरणी आगामी बैठक में समर्पित करने को कहा बक्सर, निज संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को आंतरिक संसाधन की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों को एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने अगली बैठक में माहवार प्राप्ति की जानकारी के साथ-साथ बैठक वाले माह तक कुल वसूली और प्रतिशत संबंधित प्रतिवेदन में भाग लेने का निर्देश दिया गया। वहीं, प्रतिवेदन में महवार निर्धारित लक्ष्य एवं वसूली का प्रतिशत जरूरी रूप से अंकित करने का निर्देश दिया गया। सोन नहर प्रमंडल बक्सर व आरा, खनन कार्यालय, नगर परिषद बक्सर व डुमरांव, बिजली कंपनी, माप तौल विभाग के अधिकारियों को आगामी बैठक में राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए कार्य योजना के साथ बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। वहीं, बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को गलत ढंग से बिजली का उपयोग करने वाले बड़े उद्योग, लघु उद्योग, होटल, बड़े मकान आदि पर भी औचक छापेमारी कर कार्रवाई करने को कहा गया। वहीं, मत्स्य पदाधिकारी को वसूली में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग के पदाधिकारी को लाइसेंसी बीज भंडार आदि दुकानों की विस्तृत विवरणी आगामी बैठक में समर्पित करने को कहा गया। साथ ही, लक्ष्य निर्धारित नहीं रहने वाले कार्यालय के पदाधिकारी को विभाग से समन्वय स्थापित कर वार्षिक लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य अनुरूप वसूली करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें