मानवबलों को मिले प्रतिमाह 30 हजार वेतनमान : विधायक
बक्सर में डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह कुशवाहा ने बिजली कंपनी के मानव बलों की मांगों को विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी करंट लगने से मर चुके हैं और कई दिव्यांग हो गए हैं। विधायक...

बक्सर। बिहार विधानसभा में शून्यकाल के दौरान डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह कुशवाहा ने राज्य के बिजली कंपनी में वर्षो से कार्यरत मानव बलों की बेहतरी के लिए उनकी मांगों को जोरदार ढंग सें उठाया। बजट सत्र के उपरांत शून्यकाल में मंगलवार को विधायक ने कहा कि सैकड़ों मानवबल अपने कार्यो को अंजाम देने के दौरान करंट की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, अनेक मानव बल दिव्यांग होकर बदतर हालत में अपना जीवन गुजार रहे हैं। विधायक ने सरकार से मांग की है कि मानव बल की सेवा स्थाई की जाए और उनकी मौत पर मुआवजा देने सहित प्रतिमाह 30 हजार रुपये वेतन दिया जाए। विधायक द्वारा मानवबलों की मांगों को सरकार के समक्ष उठाने पर मानवबलों में उम्मीद बंधी है कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।