Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरBihar Government s Student Credit Card and Self-Help Schemes Explained at ITI College

आईटीआई कॉलेज में सात निश्चय योजना की दी गई जानकारी

बक्सर के राजकीय आईटीआई कॉलेज में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई। इसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 28 Oct 2024 08:36 PM
share Share

बक्सर, निसं। नगर के जेल पईन रोड स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अहर्ताएं एवं शर्तो पर भी चर्चा की गई। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि राजकीय महिला आईटीआई कॉलेज बक्सर एवं डुमरांव में भी प्रचार-प्रसार कार्यक्रम करने को लेकर प्रधानाचार्य से संपर्क कर समय एवं तिथि की निर्धारण की मांग की गई है। शिविर में लगभग 200 विद्यार्थी, कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षकगण, जिला निबंधन परामर्श केंद्र कार्यालय की प्रबंधक सुनीता कुमारी, सहायक प्रबंधक मुमताजुद्दीन, सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं कॉलेज कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें