Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBihar Government s Small Entrepreneur Scheme Beneficiaries Selected via Lottery to Receive 2 Lakh in Three Installments

लघु उद्यमी योजना प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरित

बिहार सरकार की लघु उद्यमी योजना के तहत 61 ट्रेड में लाभुकों का चयन लॉटरी माध्यम से किया जाएगा। चयनित लाभुकों को तीन किश्तों में दो लाख रुपये दिए जाएंगे। डीएम और पुलिस अधीक्षक ने प्रमाण पत्र वितरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 30 Aug 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on

फायदा 61 ट्रेड में लाभुकों का चयन विभाग लॉटरी माध्यम से तीन किश्तों में दो लाख रुपये लाभुकों को दिए जाएंगे बक्सर, निज संवाददाता। डीएम एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के सभाकक्ष में बिहार लघु उद्यमी योजना प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरित किया। बिहार लघु उद्यमी योजना बिहार में विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास एवं बेरोजगारी दर में कमी लाने के लिए बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से गरीब सभी परिवारों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है। जिसके अंतर्गत चयनित व्यक्ति को 02 लाख रुपये शत प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। यह राशि तीन किस्तों में 50 हजार, 1 लाख व 50 हजार के रूप में दिया जाएगा। योजना के तहत आटा मिल, तेल मिल, गेट, ग्रिल निर्माण, ढाबा, रेस्टोरेंट, लाह चूड़ी निर्माण, गुड़िया निर्माण, पत्थर/मिट्टी की मूर्ति निर्माण सहित कुल 61 ट्रेड में लाभुकों का चयन विभाग द्वारा लॉटरी के माध्यम से दिया जाएगा। इस दौरान जिले में कुल 546 लोगों का चयन किया गया है। वहीं, 28 से 30 अगस्त तक कुल 30 लाभुकों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रत्येक लाभुक को विभाग द्वारा यात्रा व्यय/भोजन के लिए दो हजार रुपया प्रदान किया जाएगा। प्रथम बैच के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए डीएम ने भावी उद्यमियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, उनसे अन्य लोगों के लिए रोजगार का अवसर सृजित करने का अनुरोध किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें