सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्मचारियों का शोषण
बिहार राज्य वन कर्मी संघ गोप गुट के सदस्यों ने डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार की नीतियों के कारण हो रहे शोषण का जिक्र किया और मांग की कि उनके मुद्दों को विधानसभा में...
दिया आश्वासन अपनी व्यथा सुनाते हुये सभी कर्मियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन कर्मियों के दर्द को विधानसभा पटल पर रखने का अनुरोध किया फोटो संख्या-15, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव विधायक को ज्ञापन सौंपते वनकर्मी संघ गोपगुट के कर्मी। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। सरकार से नाउम्मीद हो चुके बिहार राज्य वन कर्मी संघ गोप गुट के जिला शाखा - बक्सर का एक शिष्टमंडल शनिवार को डुमरांव के माले विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष लवकुश सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के राज्य संगठन सचिव अभय कुमार पाण्डेय ने किया। गोप गुट के नेताओं का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण दैनिक व मौसमी कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल कर्मियों के साथ डुमरांव के माले विधायक डॉ .अजीत कुशवाहा से मिलकर वनकर्मियों और सिंचाई विभाग के मौसमी कर्मियों के मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कर्मियों की मांगों को विधानसभा के पटल पर रखने की मांग की। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि कर्मियों के वाजिब मांगों को विधानसभा में उठाएंगे। इस दौरान वनकर्मियों की समस्यायों को लेकर डीएफओ से दूरभाष पर बात भी की। संघ ज्ञापन में तीन साल से काम कर रहे मजदूरों को कुशल मजदूर का दर्जा देने, परिचय पत्र उपलब्ध कराने, दस साल से काम करने वाले कर्मियों को स्थायी कर चतुर्थ श्रेणी का दर्जा देने और सिंचाई विभाग में कार्यरत मौसमी मजदूरों को सालों भर काम की गारंटी करने सहित अन्य मांगें शामिल है। शिष्टमंडल में वनकर्मी संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष हरेराम राजभर, जिला सचिव जगदम्बा पासवान, लाल बिहारी सिंह, राजकिशोर सिंह, धनजी नोनिया, गुडु कुमार, उपेन्द्र चन्द्रवंशी और पुतूल चौधरी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।